उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्मटर – मनोज कश्यप
स्हथान – हरिद्वार
हरिद्वार में पॉड टैक्सी को लेकर प्रशासन द्वारा बुलाई गई बैठक फिर से बेनतीजा रही। श्री गंगा सभा के साथ ही सभी व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने पॉड टैक्सी के रूट को लेकर विरोध दर्ज कराया और जिलाधिकारी के सामने पॉड टैक्सी के रूट को बदलने की मांग रखी।
व्यापारियों और श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने आरोप भी लगाया कि पॉड टैक्सी का रूट बनाने वाले मेट्रो कॉरपोरेशन कंपनी ने उन्हे विश्वास में लिए बगैर रूट बना दिया। यदि कंपनी द्वारा बनाए गए रूट पर पिलर लगाए गए तो बड़ी परेशानी होगी। छोटी सड़कों पर पॉड टैक्सी के पिलर लगाने से क्राउड मैनेजमेंट बिगड़ जाएगा और व्यापारियों को भी बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।
लिहाजा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी व्यापारियों की बात को सुना और एक कमेटी बनाकर इस समस्या का समाधान करने की बात कही। आपको बता दे कि हरिद्वार में पॉड टैक्सी संचालन के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया था मगर हरिद्वार के व्यापारी पॉड टैक्सी के रूट को लेकर विरोध कर रहे हैं।