उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट (चम्पावत)
लोहाघाट के हिटलर मार्केट में रहने वाला 23 वर्षीय युवक सचिन बोहरा 6 दिसंबर देर शाम हिटलर मार्केट के गधेरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया था. प्रथम दृष्टिया पुलिस भी इसे दुर्घटना का मामला मान रही थी. वहीं सोमवार को युवक के पिता प्रहलाद सिंह बोहरा ने मीडिया में दिए गए अपने बयान में अपने पुत्र की हत्या करने की बात कही है.
उन्होंने हिटलर मार्केट के ही एक होटल स्वामी पर उनके पुत्र की हत्या कर शव को गधेरे में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया और इस मामले में लोहाघाट पुलिस को भी जानकारी दी, पर अभी तक पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करी गई है. उन्होंने लोहाघाट पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है. बोहरा ने कहा घटना के दिन शाम को उनका पुत्र आरोपी के होटल में बैठकर आग सेक रहा था. जब उसकी मां अपने बेटे को बुलाने गई तो वह वहां नहीं मिला.
होटल स्वामी द्वारा कहा गया कि वह घर चला गया है जब ढूंढ खोज करी गई तो उनका बेटा गधेरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि करी वही बोहरा ने लोहाघाट पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है वही लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया युवक की मौत के मामले में पुलिस निष्पक्षता से छानबीन कर रही है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से पुलिस कार्रवाई करेगी उन्होंने कहा मृत् युवक के पिता के द्वारा जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए गए हैं उस व्यक्ति से पूछताछ करी जाएगी.