हरिद्वार के नवोदय नगर में धरना प्रदर्शन से सड़क जाम

हरिद्वार के नवोदय नगर में धरना प्रदर्शन से सड़क जाम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – मनोज कश्यप

स्थान – हरिद्वार

हरिद्वार के नवोदय नगर में कुष्ठ आश्रम बनाने के विरोध में स्थानीय लोगों का धरना जारी है। नवोदय नगर संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठे लोगों ने आज उग्र प्रदर्शन किया। गुस्साई भीड़ ने नवोदय नगर को सिडकुल से जोड़ने वाली सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया और कुष्ठ आश्रम के निर्माण कार्य को भी रुकवा दिया।

सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि बिना उनसे पूछे नवोदय नगर में कुष्ठ आश्रम बनाया जा रहा है। कुष्ठ आश्रम रोकने को लेकर वो कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने साफ तौर से कहा कि यदि यहां से कुष्ठ आश्रम का निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वो किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं देंगे। आपको बता दे कि हरिद्वार के चंडी घाट बस्ती से नवोदय नगर में कुष्ठ आश्रम शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन स्थानीय लोग इसके विरोध में बीती 19 नवंबर से धरने पर बैठे हैं।