खटीमा: धान खरीद का पैसा ना मिलने से नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

खटीमा: धान खरीद का पैसा ना मिलने से नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट- अशोक सरकार

स्थान-खटीमा

वर्ष 2023 अक्टूबर नवंबर माह में हुई धान खरीद का पैसा अभी तक किसानों को न दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने किसान नेता प्रकाश तिवारी एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा तहसील परिसर में धरना दे जमकर नारेबाजी करी और अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कार्यवाही की मांग करी।

किसानों का कहना था कि प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन सोसाइटी द्वारा अक्टूबर नवंबर माह में किसानों से लगभग 2 लाख कुंटल धान की खरीद की गई है। जिसका भुगतान जो कि लगभग 43 करोड़ रुपये बनता है में से अभी तक 1 रुपया भी किसानों को भुगतान स्वरूप नहीं मिला है। सोसाइटी के वरिष्ठ अधिकारी भी किसानों को कोई सही जवाब नहीं दे रहे हैं

और ना ही उनकी बात सुनने को तैयार हैं। ऐसे में अगर किसानों का भुगतान समय रहते ना किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। किसानों के साथ धरने दे रहे विधायक भुवन कापड़ी ने भी किसानों के भुगतान को लेकर राज्य की धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 24 घंटे से लेकर 48 घंटे में किसानों का भुगतान करने का दावा करने वाली सरकार के दावे अब कहां चले गए हैं। डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीतने पर भी किसानों का भुगतान नहीं हुआ है।

ऐसे में किसान अपनी जरूरत के लिए किसके आगे हाथ फैलाएगा। हमारी अपील है कि जल्द से जल्द किसानों का भुगतान किया जाए। वहीं इस मामले में किसानों का ज्ञापन रिसीव करने के बाद उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाई आज अपने भुगतान से संबंधित समस्या को लेकर आए हैं। उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन हमने रिसीव कर लिया है। और उचित माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा दिया जाएगा। जिससे कि जल्द से जल्द किसान भाइयों की फसल का भुगतान उन्हें प्राप्त हो सके।