उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान – खटीमा
सीमांत खटीमा उपवन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले भगचुरी गांव के खेतों में गुलदार देखे जाने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। खेत में अपने दो बच्चों के साथ घूम रही मादा गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं ग्रामीणों द्वारा इस बात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिए जाने के बाद विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग की गश्ती टीमों के द्वारा सम्भावित क्षेत्रों में दिन और रात गश्त की जा रही है।
उप वन प्रभाग की प्रभागीय अधिकारी संचिता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे सूचना प्राप्त हुई थी कि भगचुरी ग्राम क्षेत्र में आबादी क्षेत्र के पास एक मादा गुलदार अपने दो बच्चों के साथ देखी जा रही है।
जिस पर निगरानी रखने के लिए विभाग के द्वारा टीमें लगा दी गई है। साथ ही सुबह शाम की गश्त भी बड़ा दी गई है। गांव वालों को भी बताया जा रहा है कि वह लोग भी सावधानी बरतें। जिससे कि सयम रखते हुए मानव जीव संघर्ष से बचा जा सके।