उत्तरकाशी:   दूरस्थ गांव के मास्टर शैफ टीकाराम यूरोप मे खिला रहे है उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन

उत्तरकाशी: दूरस्थ गांव के मास्टर शैफ टीकाराम यूरोप मे खिला रहे है उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट – दीपक नौटियाल

स्थान -उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद के सीमावर्ती गांव ठांडी के मास्टर शैफ टीकाराम सिंह विदेशों मे उत्तराखंण्ड के पारंपरिक भोज को प्रमोट कर रहे है उनके द्वारा मंडबा झंगोरा विच्छु घास रामदाना से तैयार किए गये भोज की पूरे यूरोप मे भारी डिमांड है

टीकाराम सिंह को कही इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके है टीकाराम का कहना है कि उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन के लिए उन्होंने यूरोप के लोगों के लिए स्पेशल मेनू तैयार किया है ओर यूरोप के सभी देशों के लोग हफ्ते मे एक बार जरूर इसका आनंद जरूर लेते है

इनके मेनू मे गढ़वाली पारंपरिक गढ़वाली भोजन जिसको की आधुनिकता की आड मे लोग लगभग भूल चुके है ओर उसकी आड मे चायनीज भोज ने अपनी जगह बना ली थी पर टीकाराम ने इसमे नया फ्यूजन डालकर इसे यूरोप का सबसे पसंदीदा भोजन बना दिया है

जी20 सम्मेलन मे भारत की तरफ से भी उत्तराखंड के भोज को सभी देशों के प्रतिनिधियों इनही के हाथो परोसा गया था ओर यूरोप मे जब भी कोई बडा प्रोग्राम होता है तो सबसे पहले मास्टर शैफ टीकाराम सिंह को गढ़वाली भोजन बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है