उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-ब्यूरो रिपोट
स्थान-देहरादून
उत्तराखंड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। उनके कार्यकाल के समाप्ति के अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन में विदाई परेड का आयोजन किया गया था।
इस परेड में उत्तराखंड पुलिस जवान के अलग-अलग कंपनियों ने वर्तमान पुलिस महानिदेशक को विदाई सलामी दी। इसके साथ ही उत्तराखंड के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की जमकर पीठ थपथपाई है।
उन्होंने कहा कि अगर टनल हादसे के दौरान कोई अनहोनी होती तो इस तरह का आयोजन फीका पड़ जाता। कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्र है और इसलिए यहां पर रिस्पांस टाइम को कम से काम करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर भी जोर दिया और कहा कि ड्रग्स फ्री जोन बनाने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों को बेहतर तरीके से पालन करने की कोशिश की जाएगी।