भारतीय क्रिकेटरों की पसंद बना नैनीताल, धोनी के बाद शमी पहुँचे सरोवर नगरी

भारतीय क्रिकेटरों की पसंद बना नैनीताल, धोनी के बाद शमी पहुँचे सरोवर नगरी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान-नैनीताल

भारतीय क्रिकेट टीम के काफ़ी मशहूर और चमकते सितारे मोहम्मद शमी शनिवार को हरिद्वार से होते हुए नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चियों के साथ फोटो खिंचवाई और आटोग्राफ दिए। इस साल हुए विश्वकप क्रिकेट में शमी ने सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे।

अपने शानदार प्रदर्शन के कारण वह काफी चर्चा में भी रहे। विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद बीते शनिवार अचानक नैनीताल पहुंचकर शमी ने अपने फैंस को चौंका दिया।बता दे कि शनिवार को वह सेंट मैरी कॉलेज में अपनी भतीजी फातिमा को लेने पहुंचे थे। उन्हें अचानक कॉलेज में देख कॉलेज की छात्राएं और विद्यालय स्टाफ हक्के-बक्के रह गए। नैनीताल जिले में बड़ी ठंड के कारण सेंट मैरी स्कूल में शीतकालीन छुट्टियां शुरू होने वाली है।

जिसके कारण शमी बीते शनिवार नैनीताल सेंट मैरी कॉलेज में अपनी भतीजी को लेने पहुंचे। प्रधानाचार्य मंजुसा के अनुसार एकाएक शमी के आने से वह खुद भी हैरान रह गई थी।बताते चले कि शमी की भतीजी फातिमा सातवीं में जबकि उनकी चचेरी बहन अमीरा सेंट मैरी कॉलेज में छठी कक्षा में पढ़ती है। शमी करीब 40 मिनट तक कालेज में रहे। इस दौरान उन्होंने कालेज परिसर का भ्रमण किया और शैक्षणिक वातावरण की भी सराहना की।

क्रिकेटर शमी का प्रांतीय सीनियर एल्सी, मैनेजर रेव, सीनियर शीबा, – प्रिंसिपल मंजूषा, एलेन, कैनोला, अनिमा, शेरिल, मारिया, संदीप सिंह बीमा ने स्वागत किया।नैनीताल से लौटते वक्त मास्क लगाए गाड़ी में बैठे शमी को क्रिकेट प्रेमियों ने पहचान लिया जिसके चलते उनके आस पास लोगों का तांता लग गया। मो. समी ने भी अपने फेंस को निराश नहीं किया, बल्कि थैंक्स बोलकर व थम्स दिखाकर उनका शुक्रिया अदा किया गया।