उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोट-लक्ष्मण बिष्ट
स्थान-लोहाघाट
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के भारत नेपाल सीमा पर पासम ग्राम पंचायत के सेरे में महाकाली नदी के किनारे स्थापित नागार्जुन मंदिर में रविवार रात्रि को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले नगरूंघाट मेले के लिए यहां के बगोटी ,सल्ट और जमरसों गांवों के चार देवरथ दोपहर बाद रवाना हो गए हैं।।
मेले में रात भर यहां के बगोटी ग्राम पंचायत के सल्ट, बगोटी और जमरसों तीन गांवों के चार देवरथ और पासम, लेटी, सुनकूरी, मजपीपल, डुमडाई, देवकुंडा आदि गांवों के जत्थों द्वारा मंदिर की पारंपरिक परिक्रमा की जायेगी। साथ ही सांस्कृतिक कला टीमों द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। साथ ही मंदिर व मेला समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र कलोनी, प्रबंधक विक्रम सामंत और कोषाध्यक्ष रमेश चंद ने बताया कि इस बार मेले को पूर्ण नशामुक्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष अपील की गई है। मेला समिति के सचिव कमल बोहरा और ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मेले में केवल आस्था की बयार बहाएं और किसी भी प्रकार के नशे का कोई सेवन न करे।
इधर मुख्य पुजारी गंगा दत्त पाण्डेय, विक्रम सामंत, कमल बोहरा, पूर्व अध्यक्ष बहादुर चंद, प्रेम सिंह, उमाकांत पुनेठा, गणेश बोहरा, डा सतीश पांडेय, भावन सिंह, धर्मेश सिंह, दीनानाथ पांडेय, आदि सहयोग कर रहे हैं। इधर बगोटी में पंडित दीनानाथ पांडेय के नेतृत्व में पारंपरिक ढूस्को का गायन किया गया। बगोटी के देवरथ में जयदत्त पांडेय, सल्ट के देवरथों में गंगा दत्त पाण्डेय और रमेश पांडेय और जमरसों के देवरथ में तेज सिंह बिष्ट पर नागार्जुन बाबा ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।