उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-राजू सहगल
स्थान-किच्छा
उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोरी तथा पर्स छीनने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद कर लिया। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार एवं सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए
आरोपियों के विरुद्ध पीलीभीत, सितारगंज तथा पुलभट्टा थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की मोटर साइकिल को उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीलीभीत, सितारगंज एवं पुलभट्टा क्षेत्र से चुराई गई
तीन मोटरसाइकिल सहित चार बाईकों को बरामद कर कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी परवेज अहमद तथा थाना बहेड़ी, जिला बरेली निवासी अनीश को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मौके से फरार हुए आरोपी रियाज अली की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।