हरिद्वार : रात्रि के समय इमलीखेड़ा गांव बिजलीघर के सामने बाग में हो रही गोकशी, ग्रामीणों ने की घेराबंदी, तो भाग खड़े हुए तस्कर

हरिद्वार : रात्रि के समय इमलीखेड़ा गांव बिजलीघर के सामने बाग में हो रही गोकशी, ग्रामीणों ने की घेराबंदी, तो भाग खड़े हुए तस्कर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-रामपाल सैनी

स्थान-पिरान कलियर

पिरान कलियर के इमलीखेड़ा गांव में गौकशी करते हुए तस्करों पर ग्रामीणों ने संदेह होने पर धावा बोल दिया। मौके की ओर ग्रामीणों को आता देख गौकशी करने वाले तस्कर भाग खड़े हुये, जबकि एक गाय को आधा-अधूरा कटा हुआ छोड़ गये।

मौके पर पहंुचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सूचना पर गांव में पहंुची और आरोपियों की धरपकड़ हेतू दबिश दी तथा मौके पर चिकित्सक को बुलवाकर गाय के मांस का नमूना लेने के पश्चात उसे गड्ढे में दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

इमलीखेड़ा गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि साढ़े छः बजे के करीब गांव के कुछ युवकों ने संदिग्ध लोगों को बिजलीघर के सामने बाग में जाता हुआ देखा, इसके बाद जब इकट्ठा होकर युवक बिजलीघर के सामने बाग में पहंुचे, तो उन्हें देखते ही आरोपीगण मौका पाकर फरार हो गये, जबकि युवकों ने मौके पर एक गाय को अधकटा हालत में पाया।

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहंुची और मामले की पड़ताल शुरू की। वहीं पुलिस ने चिकित्सक को मौके पर बुलवाया। पुलिस ने गौकशी के तस्करों की धरपकड़ हेतू दबिश देने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।