चंपावत : धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व बहनों ने भाइयों के सर का पूजन कर लंबी उम्र की करी कामना

चंपावत : धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व बहनों ने भाइयों के सर का पूजन कर लंबी उम्र की करी कामना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चंपावत

चंपावत व लोहाघाट नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बहनों ने भाईयों का परम्परागत ढ़ंग से चयूडों ;धान से बना विशेष प्रकार का चावल व गुप्फा के फूलों से सिर पूजन करते हुए

जी रयाए जागी रयाए झूलन होया सहित कई आर्शीवाद देकर बहिनों ने भाईयों का सिर पूजन किया गया। बहिनों ने भाईयों के दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना की। भाईयों ने बहनों की रक्षा का वायदा किया। हर उम्र के भाई.बहनों ने इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांभवी मुरारी ने बताया माना जाता है कि इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर बुलाकर उसकी आरती उतारी और भोजन कराया।

इससे खुश होकर यम ने अपनी बहन को उपहार देने के साथ ही यह वरदान दिया कि इस दिन जो भाई अपनी बहन के घर जाकर उसे उपहार देगा और जो बहन भाई का स्वागत करेगी उन्हें कभी यमराज का भय नहीं सतायेगा। शांभवी ने बताया भैया दूज पर विशेष रूप से ओखली में कूटें गए धानों के चूड़ों से भाइयों के सर का पूजन किया जाता है

और भाइयों की लंबी उम्र की कामना करी जाती है वही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज पर बहिनों व भाईयों ने संयुक्त रूप से यम व यमुना की विशेष पूजा अर्चना की। वही भाईयों ने बहिनों को मनचाहा उपहार दिया। भैया दूज पर्व के मौके पर वाहनों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली।