जसपुर : कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में किसान गोष्टी का हुआ,आयोजन

जसपुर : कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में किसान गोष्टी का हुआ,आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर -प्रदीप श्रीवास्तव

स्थान-जसपुर

खबर जसपुर से है जहाँ जसपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एक किसान गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय से वैज्ञानिक भी पॅहुचे

साथ ही पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे वंही गोष्ठी में क्षेत्र के किसानों ने बढचढ कर हिस्सा लिया किसान गोष्टी में ग्रीष्मकालीन फसल को लेकर मक्के की खेती को लेकर जानकारी दी गई

ओर मक्का की खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई वंही कृषि वैज्ञानिक ए एस नैन ने बताया कि समर राइस को मक्का के साथ रिप्लेस करे क्योंकि की मक्का में पानी की आवश्यकता काफी कम होती है अगर मक्का की खेती की जाएगी तो किसानों को फायदा भी होगा और जो पानी है उसकी बचत भी होगी आज के दौर में मक्का कम समय में ज्यादा उत्पादन देती है और राइस से अधिक फायदा देती है इएलिये ये जिम्मेदारी बन जाती है कि किसानों को नई तकनीकी से अवगत कराएं इसके लिए पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने प्रयास किया और सभी किसानों को गोष्ठी के लिए एक मंच पर इकट्ठा किया ताकि समय पर इसका प्रचार प्रसार किया जा सके और जो समस्या है उनका समाधान किया जा सके ।

वंही गोष्ठी के संयोजक पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि हमारे पूरे तराई क्षेत्र में ग्रीष्म कालीन धान की बुआई जोरो पर हो रही है जिससे बहुत नुकशान हो रहा है और पानी का स्तर घटता जा रहा है उसे रोकने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा सबसे अच्छी फसल मक्का की बताई है

जिसके लिए आज किसान गोष्टि का आयोजन किया गया ताकि किसान इसे समझे ओर आलू और गन्ने की फसल के बाद इसको बोय ओरे एक सुखद बात ये है हमारे क्षेत्र में खटीमा ओर सितारगंज में पिछले साल मक्का की फसल जो बोई गई है उसमें सफलता मिली है मोदी सरकार ने अनाज से इथेनॉल बनाने का प्रोजेक्ट चालू किया है ओर मक्का इथेनॉल बनाने के लिए बहूत उपयुक्त है ओर किसानों को मक्का की खेती करने में ग्रीष्मकालीन धान से ज्यादा ही फायदा होगा इसके लिए प्रयास कर रहे है