14तारीख से शुरू होंगी पंच पूजाएं  ,

14तारीख से शुरू होंगी पंच पूजाएं ,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट -रिपोर्ट,,संजय कुंवर,

स्थान -बद्रीनाथ धाम,

भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब महज 16दिनों का समय बाकी है,बदरी पुरी में सर्द शीत लहरों और गुनगुने धूप के बीच लगातार श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है,

वही बुधवार 1नवम्बर को करीब 9 हजार तीर्थयात्रियों ने बदरी विशाल भगवान के दर्शन किए कपाट खुलने से लेकर अबतक धाम में 17लाख 13हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है,बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 14 नवम्बर से बदरी नाथ धाम में कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी,

जिसके तहत 14नवम्बर से पंचपूजाये शुरू हो जायेगी जहां पंच पूजा के पहले दिन 14 नवंबर को गणेश जी के कपाट बंद होंगे। 15 नवंबर दिन‌ में आदि केदारेश्वर मंदिर कपाट बंद होंगे , 16 नवंबर तीसरे दिन खडग पुस्तक पूजन के बाद वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जायेगा

चौथे दिन 17 नवंबर को लक्ष्मी जी को कढाई भोग तथा पांचवे दिन 18 नवंबर को रावल जी स्त्री भेष धारण कर लक्ष्मी माता को भगवान बदरीनाथ जी के सानिध्य में रखेंगे उसके पश्चात शाम 3 बजकर 33 मिनट पर भगवान बदरीविशाल के कपाट बंद हो जायेंगे।उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम तथा यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर 15 नवंबर को दोपहर को बंद हो जायेंगे जबकि श्री गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर 14 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।