नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने 5 वर्षों में दुग्ध विकास क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाई

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने 5 वर्षों में दुग्ध विकास क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाई

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-मुन्ना अंसारी

स्थान-लालकुऑं

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में हुए विकास को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बताया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि जनपद में 558 दुग्ध समितियां से बढाकर उन्होंने 653 दुग्ध समितियों का गठन किया, जिनमें से 604 दुग्ध समितियां वर्तमान में कार्य कर रही है, वही पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्व से दुगना दुग्ध उत्पादन शुरू करवाया।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की समितियों के सचिवों को 50 पैसा बोनस उन्होंने अपने कार्यकाल में दिलवाया तथा अब मैदानी क्षेत्र के लिए भी वह प्रयासरत है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि उनके कार्यकाल से पूर्व अकुशल श्रमिकों को 7 हजार रुपये मानदेय दिया जाता था, उनके कार्यकाल में अब 25 हजार रुपए तक कार्मिकों को वेतन दिया जा रहा है, सभी कामगारों को ईएसआई की सुविधा भी प्रदान की जा रही है |

दुग्ध संघ अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने एक वर्ष के दौरान 9 रुपया उत्पादकों का दुग्ध मूल्य बढ़ाया, साथ ही वर्तमान में दुग्ध संघ को विभिन्न उत्पादों से लाखों रुपए का लाभ हो रहा है। श्वेत क्रांति के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्होंने दुग्ध संघ संचालक मंडल के सदस्यों को शाल ओढाकर सम्मानित किया।