आवास विकास स्थित कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते  विधायक बेहड़ ने तमाम विभागों के आला अधिकारी उत्तराखंड में इस कदर भ्रष्टाचार में हुए, लिप्त

आवास विकास स्थित कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते विधायक बेहड़ ने तमाम विभागों के आला अधिकारी उत्तराखंड में इस कदर भ्रष्टाचार में हुए, लिप्त

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-राजू सहगल

स्थान- किच्छा

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार की सभी सीमाओं को पार किया जा रहा है तथा पोस्टिंग, खनन, बिजली विभाग, तोल केंद्र पर धान खरीद में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। नगर के आवास विकास स्थित कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए विधायक बेहड़ ने कहा कि तमाम विभागों के आला अधिकारी उत्तराखंड में इस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं कि कोई भी कार्य बिना सुविधा शुल्क के किया जाना असंभव सा हो गया है।

उन्होंने कहा कि देहरादून में विद्युत विभाग के एमडी की तैनाती भी भ्रष्टाचार की एक कड़ी है, जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन कर तराई के एक भाजपा नेता ने तैनाती में अहम भूमिका निभाई है। बेहड़ ने आरोप लगाया कि सितारगंज एवं किच्छा क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी के संरक्षण में अवैध खनन का खेल खुल्लम-खुल्ला चल रहा है और निजी स्वार्थ के चलते पुलिस प्रशासन अवैध खनन तथा ओवरलोड पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कहा कि रात्रि में तीस -तीस ट्रकों के माध्यम से अवैध खनन किए जाने का वीडियो सबूत उनके पास उपलब्ध है तथा खनन वाहनों को खनन माफिया पायलट करके इधर से उधर ले जा रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण एवं अवैध कॉलोनी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण के सचिव निजी वाहनों पर अवैध कॉलोनाइजर के साथ मिली भगत कर वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के कारण कांग्रेस के बैनर तले कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाए थे लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और 5 नवंबर को किच्छा में कांग्रेस के बैनर तले विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।

कहा कि उनका लक्ष्य नगर का विकास, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व शासन देना है तथा उनके द्वारा 10 ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है तथा सरकार से इन्हें ड्रीम प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलना प्रारंभ हो गई है, जिसमें पहले ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत करीब एक करोड़ की लागत से शहर के तीन स्थानों पर डबल स्वागत द्वार के साथ-साथ नगर के रुद्रपुर रोड एवं हल्द्वानी मार्ग पर डिवाइडरों का निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यकरण तथा राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना मुख्य है। उन्होंने कहा कि नगर के बीचोबीच बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर के कवरिंग का कार्य मुख्यमंत्री धामी ने उनके आग्रह पर साढ़े चार किलोमीटर कर दिया है जिससे नगर में एक नया बाजार बनेगा और नगर की जनता एवं व्यापारियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। धान खरीद प्रकरण में भी हमलावर होते हुए विधायक बेहड ने कहा कि मंडी समिति की आला अधिकारियों की शह पर प्रत्येक कांटे प्रभारी द्वारा राइस मिल मालिकों से 40 से 80 रुपए तक प्रति क्विंटल के हिसाब से अतिरिक्त पैसे की मांग की जा रही है, जिसके चलते कई मिल मालिकों ने सरकारी धान खरीदना बंद कर दिया है।


उन्होंने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में नया इंटर कॉलेज सम्मिलित है किंतु शिक्षा विभाग उच्चीकरण किए जाने की बात कर रहा है, जबकि उनके द्वारा शासन से नया इंटर कॉलेज बनाए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि नगर के लिए उनके द्वारा खेल स्टेडियम की मांग सरकार से की गई, किंतु अभी तक प्रशासन ने खेल स्टेडियम के लिए भूमि चयनित कर उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि पूर्व समय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री स्व0 एनडी तिवारी एवं यूपी के समय सीएम मुलायम सिंह यादव के सामने भ्रष्टाचार का नाम लेने पर अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही की जाती थी किंतु उत्तराखंड में वर्तमान समय में लगातार शिकायत के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 5 नवंबर को किच्छा में कांग्रेस के बैनर तले विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बबलू, सुनीता कश्यप, ओमप्रकाश दुआ, जितेंद्र सिंह संधू आदि मौजूद रहे।