करवाचौथ की तैयारियों में जुटी महिलाएं,करवाचौथ आज  लग रही मेहंदी, हो रही शॉपिंग

करवाचौथ की तैयारियों में जुटी महिलाएं,करवाचौथ आज लग रही मेहंदी, हो रही शॉपिंग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान – देहरादून

बुधवार को इस साल करवाचौथ मनाया जा रहा है। करवाचौथ के लिए महिलाएं तैयारियों में जुट गई हैं। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। जहां एक ओर मेहंदी लगाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं त्योहार के लिए शॉपिंग करने में जुटी हैं।

बुधवार को मनाया जा रहा इस साल करवाचौथ

करवाचौथ इस साल एक नवंबर को मनाया जा रहा है। करवाचौथ में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लम्बी उम्र की कामना करती है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 31 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से शुरू हो रही है।जो एक नवंबर को रात ९:१९ तक चलेगी। एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा। इस दिन चंद्रोदय का समय आठ बजकर 26 मिनट है। तो वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त व्रत के दिन शाम को 5:44 से लेकर 7:02 मिनट तक रहेगा

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

करवाचौथ की शॉपिंग के लिए महिलाएं बाजार जा रही हैं। जिस कारण बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मंगलवार को सुबह से ही देहरादून के पलटन बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाएं नए कपड़े, करवा और श्रृंगार का सामान खरीद रही हैं।

मेहंदी लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ लगी हुई है। महिलाएं फेशियल, मेनिक्योर, पेडिक्योर और नेल एक्सटेंशन करवा रही हैं।