गंगोलीहाट में तेंदुए ने दो साल के बच्चे को बनाया शिकार

गंगोलीहाट में तेंदुए ने दो साल के बच्चे को बनाया शिकार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में एक तीन साल के बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। तेंदुआ घर के आंगन से ही मासूम को उठाकर ले गया।पिथौरागढ़ में एक दो साल के मासूम को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक कोठेरा गांव में दो साल तीन महीने का अंशु अपने ननिहाल में रह रहा था। सोमवार शाम को बच्चा अपने आंगन में ही खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया।

मासूम को आंगन से उठा ले गया तेंदुआ

परिजन जब आंगन में पहुंचे को आंगन में खून देख हड़कंप मच गया। परिजन और आस-पास के लोगों ने बच्चे को ढूंढा।गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। जिसके बाद घर से आधा किमी दूर ही बच्चा खून से लथपथ मिला। तब बच्चे की सांसे चल रही थी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मासूम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके साथ ही गांव में भी हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त शुरू कर दी है। बता दें कि इस से पहले भी अगस्त और सितंबर में भी तेंदुओं ने गंगोलीहाट के साथ ही बेरीनाग में दो बच्चों को मार दिया था।