कुंजापुरी मेले में उप्रेती बहनों ने बिखेरी पहाड़ की छठवीं   सांस्कृतिक

कुंजापुरी मेले में उप्रेती बहनों ने बिखेरी पहाड़ की छठवीं सांस्कृतिक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-वाचस्पति रयाल

स्थान-नरेन्द्रनगर

अपने यौवन के शबाब पर पहुंच चुका श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की छठवीं सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड की मशहूर गायिका बहनों ज्योति उप्रेती व नीरजा उप्रेती के नाम रही,


मां दुर्गा के 9 रूपों के आह्वान गीत जय हो-ए दुर्गा माता, कुंजापुरी माता, भक्तों कू दुख हरण वाल़ी छैं माता की प्रस्तुति के साथ पंडाल का वातावरण भक्तिमय हो उठा,वाद्य यंत्रों की सुर-लहरियों के बीच उप्रेती बहनों की मधुर आवाज पर दर्शक पंडाल में जहां झूमते/थिरकते नजर आए, वहीं म्यारा पहाड़ों मां, देवतौं को बास-जय बद्रीविशाल व सबके संकट हरने वाली माता तेरी जय आदि देव आराधना गीत गाकर दर्शकों को अभिभूत कर दिया।


कुमाऊनी व गढ़वाली लोक गायन के क्षेत्र में प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त कर चुकी ज्योति व नीरजा उप्रेती द्वारा देवी देवताओं की स्तुति बंदना, गढ़वाल की संस्कृति सभ्यता, रीति-रिवाज, खान-पान, वेश-भूषा, पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां देकर उप्रेती बहनों ने मेले की सार्थकता को सिद्ध करते हुए पहाड़ की शानदार सांस्कृतिक छटा बिखेर कर दर्शकों की खूब वाह- वाही लूटी।


समूचे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के वन मंत्री व मेला समिति के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, महेश गुसाईं, रमेश असवाल व सूर्य प्रकाश जोशी भी अंतिम प्रस्तुति तक पंडाल में जमे रहे।