उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -लोहाघाट
लोहाघाट क्षेत्र के कर्णकरायत में रामलीला का शानदार मंचन किया जा रहा है रामलीला के कलाकारों के द्वारा अपने जानदार और शानदार अभिनय से दर्शकों को देर रात तक लीला का आनंद लेने के लिए मजबूर किया है रामलीला कमेटी अध्यक्ष कैलाश फर्त्याल ने बताया आज के रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया
गया जिसमें सीता को ब्याहने के लिए देश-विदेश के राजाओं के साथ लंका पति रावण व महाबली बाणासुर भी पहुंचे सीता स्वयंवर में लंकापति रावण व महाबली बाणासुर के बीच हुई तकरार को दर्शकों ने खूब सराहा वहीं रावण के पात्र मनोज मुरारी व बाणासुर के पात्र रोहन बिष्ट ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता
तो परशुराम के पात्र विशाल फर्त्याल ने भी दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी अंत में जब किसी भी राजा के द्वारा शिव धनुष को नहीं तोड़ा जा सका तो भगवान राम के द्वारा शिव धनुष को तोड़ माता सीता संग ब्याह रचाया गया वही रामलीला के सभी कलाकारों के द्वारा अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी जा रही हैं दर्शकों के द्वारा देर रात तक रामलीला का आनंद लिया जा रहा है
मालूम हो लोहाघाट के कर्णकरायत क्षेत्र के लोगों को महाबली राजा बाणासुर का वंशज माना जाता है जो कि अपनी वीरता के लिए काफी प्रसिद्ध है