इस दिन बंद हो जाएगी फूलों की घाटी, फिर सैलानी अगले ही साल कर पाएंगे दीदार

इस दिन बंद हो जाएगी फूलों की घाटी, फिर सैलानी अगले ही साल कर पाएंगे दीदार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान – चमोली

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण सैलानियों की संख्या कम हो गई है। बीते दो दिनों से फूलों की घाटी में एक भी पर्यटक नहीं पहुंचा। पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाएगी।

31 अक्तूबर को बंद हो जाएगी फूलों की घाटी

विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी। बर्फबारी के बाद घाटी में ठंड काफी बढ़ गई है। जिस कारण फूलों की घाटी के दीदार के लिए सैलानी नहीं पहुंच रहे हैं। बता दें कि सोमवार को यहां करीब दो इंच तक बर्फबारी हुई थी। जिसके बाद से यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है

इस साल 13 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे फूलों की घाटी

बता दें कि फूलों की घाटी का दीदार करने इस साल भी तक 13,040 पर्यटक पहुंचे। साल 2019 में यहां 17548 पर्यटक दीदार करने पहुंचे। जिसमें से 16,904 भारतीय और 644 विदेशी पर्यटक, साल 2020 में 916 पर्यटक पहुंचे जिसमें 906 भारतीय और 10 विेदेशी, साल 2021 में कुल 9404 सैलानी पहुंचे जिसमें से 9389 भारतीय और 15 विदेशी, साल 2022 में 20827 सैलानी पहुंचे जिसमें 20547 भारतीय और 280 विदेशी सैलानी पहुंचे थे।

यहां 500 से अधिक फूलों के एक साथ कर सकते हैं दीदार

आपको बता दें कि फूलों की घाटी उत्तराखंड के चमोली में स्थित है। जो कि 87.50 किमी वर्ग क्षेत्र में फैली है। साल 1982 में इसे यूनेस्को ने राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया था। यहां पर एक साथ 500 से अधिक फूलों की प्रजातियों का दीदार किया जा सकता है।