उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -चम्पावत
आजकल मुख्यमंत्री का जिला चंपावत शिक्षा अधिकारी विहीन चल रहा है जिस कारण जिले की शिक्षा व्यवस्था चरमराने लगी है जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन चंपावत ने संगठन जिला अध्यक्ष रमेश देव के नेतृत्व में डीएम चंपावत नवनीत पांडे से मुलाकात करी तथा शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में वर्तमान समय में मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों के 11 रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग करते हुए

डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रमेश देव ने कहा चंपावत मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है लेकिन यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित 11 शिक्षा अधिकारियों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं जिसका असर सीधे जिले की शिक्षा व्यवस्था में पड़ रहा है

देव ने कहा जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ,लेखाधिकारी शिक्षा , चंपावत और लोहाघाट ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, लोहाघाट पाटी व बाराकोट ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारी तथा डाइट लोहाघाट के प्राचार्य का पद लंबे समय से खाली चल रहा है देव ने कहा इसका असर जिले के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में पड़ने लग गया है देव ने बताया शिक्षा अधिकारियों की कमी होने से शिक्षा व्यवस्था निगरानी और नियंत्रण में असर पड़ा है क्योंकि जिले के 781 विद्यालय में 57000 से अधिक छात्र छात्राएं अध्यनरत है

तथा इसी मांह परीक्षाएं भी होनी है वहीं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री धामी से छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द चंपावत जिले में शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की मांग करी जिला अध्यक्ष देव ने बताया अगर जल्द जिले में शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पद नहीं भरे गए तो अभीभावको को साथ लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करी जाएगी छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा

