उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट
स्थान-बनबसा
चम्पावत जनपद के नेपाल सीमा से लगे थाना बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत इंग्लैंड व फ्रांस राष्ट्र से भारत घूमने आए तीन यात्रियों 1-Sebastien Lesievr 2-Nabil Islam निवासी फ्रांस व 3-Oliver Spalton निवासी इंग्लैंड के द्वारा बनबसा के सजवाण मार्केट में विश्राम के समय उनका लैपटॉप (Microsoft company) का कही खो दिया गया.
जिसको उनके द्वारा काफी ढूढा गया | लेकिन लैपटॉप कही मिल नही पाया। जिसके बाद उनके द्वारा थाना बनबसा में लैपटॉप खोने की सूचना दर्ज करायी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया।
थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये, आते जाते लोगों एवं कैंप के आसपास रुके यात्रियों से पूछताछ की गई साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी की फुटेज भी चैक की गई, और थोड़े प्रयासों के बाद पुलिस टीम के द्वारा लैपटॉप को सजवाण मार्केट बनबसा से जहां लैपटॉप एक दुकान के आगे रोड पर पड़ा मिला से तलाश कर विदेशी मेहमानों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही और मदद से प्रभावित होकर इंग्लैंड व फ्रांस से आए पर्यटक यात्रियों द्वारा थाना बनबसा पुलिस के साथ इंडियन पुलिसिंग की प्रशंसा भी की गयी।