किच्छा में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया

किच्छा में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -राजू सहगल

स्थान -किच्छा

किच्छा में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर निकाली गई झांकियों के दौरान पूरा वातावरण भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबा नजर आया। गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक झांकियां सजाई गई।। “गणपति बप्पा मोरया- अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। नगर के तमाम स्थानों पर स्थापित की गई भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विधिवत विसर्जन कर दिया गया।

नगर के पुरानी गल्ला मंडी, नई सुनहरी, बंडिया, चीनी मिल कॉलोनी, वार्ड नंबर 16, पंजाबी मोहल्ला आदि स्थानों पर विगत 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े एवं भगवान श्री गणेश के भजनों की धुन पर शोभायात्रा निकाली।

इस दौरान बप्पा भक्तों ने गुलाल की होली खेल कर गणेश जी महाराज की मूर्ति का विसर्जन किया। नगर के धौरा डैम, किच्छा डैम, गोला नदी आदि स्थानों पर विधि विधान से भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया गया। नगर के तमाम क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया

और भगवान श्री गणेश के चरणों में नमन कर अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से तमाम स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आए और शोभायात्रा के दौरान भी पुलिस टीम मौजूद रही।