लोक निर्माण विभाग के नोटिस जारी करने के बाद व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन। बंद रहा किच्छा का पूरा बाजार।

लोक निर्माण विभाग के नोटिस जारी करने के बाद व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन। बंद रहा किच्छा का पूरा बाजार।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-राजू सहगल

स्थान-किच्छा

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर के मुख्य बाजार स्थित सैकड़ो व्यापारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।

नोटिस जारी किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने किच्छा का संपूर्ण बाजार बंद रखते हुए प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोड़ा एवं कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने नगर में जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए नगर की मुख्य सड़कों पर जोरदार जुलुस निकाला।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में हल्द्वानी मार्ग पर अतिक्रमण के नाम पर 200 व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि और अब नगर के मुख्य बाजार को प्रशासन उजाड़ने की साजिश रच रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों पर कार्यवाही की गई तो व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।