उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -ब्यूरो रिपोट
स्थान – रूडकी
रूड़की के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मानूबास क्षेत्र में खनन माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है जहाँ खनन माफियाओं के द्वारा लगातार नदियों का सीना चीरकर अवैध खनन दिन रात किया जा रहा है और मानूबास में किसान के द्वारा खेत में खनन का ट्रैक्टर ले जाने व रास्ता खराब किए जाने का विरोध करने पर किसान के घर मे घुसकर महिलाओं से भी मारपीट व अभद्रता कर डाली।आपको बता दें कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के मानुबास,लाम व आसपास के कई ग्रामो में नदियों से लगातार अवैध खनन का कारोबार खनन माफियाओं के द्वारा लगातार दिन-रात धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं खनन माफियाओं को पुलिस व प्रशासन का भी कोई खौफ नही है।
साथ ही साथ अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं के द्वारा खनन सामग्री को क्षेत्र के ही स्टोन क्रेशरों पर अवैध रूप से डाला जा रहा है। वहीं मानुबास ग्राम के एक किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गाँव से नदी में एक रास्ता जाता है जहाँ पर उनके खेत हैं। वहीं खेत के रास्ते के पास अवैध सामग्री भरकर ला रहे पाँच से छह ट्रैक्टर उस रास्ते पर धंस गए जिसके बाद खनन माफियाओं के द्वारा खेतों में ट्रैक्टरों को घुसा दिया गया जिससे उनकी फसलें भी खराब हो गई जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बर्फ मौके पर पहुँची पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही अगले दिन सुबह के समय एक बार फिर खेत में फिर खनन माफियाओं के द्वारा फसल खराब की गयी जिसकी उन्होंने वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी। ग्रामीण का आरोप है कि वीडियो बनाने के कुछ ही समय बाद 10 से 15 खनन माफिया उनके घर पर धावा बोल दिया और गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओ के साथ अभद्रता भी करी। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफियाओं के द्वारा घर इन घुसकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट भी करी। उन्होंने कहा कि यह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जिनपर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास खेत की वीडियो समेत तमंचे से गोली मारने की धमकी की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने माँग करी कि उन्हें इंसाफ मिले जिसकी पुलिस को तहरीर भी उनके द्वारा दे दी गयी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अवैध खनन का यह खेल सालों से यहाँ चल रहा है। नदी का कच्चा माल खनन सामग्री को खनन माफिया क्षेत्र के ही हरि गंगा स्टोन क्रेशर पर डालते हैं और दिन रात इस रास्ते पर बेरोक टोक अवैध खनन के वाहन चलते हैं
जिनसे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है और स्कूली बच्चे स्कूल जाते हुए भी डरते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी लगातार क्षेत्र में गश्त करती है लेकिन इन माफियाओं पर आखिर कार्रवाई क्यों नही होती यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि घटना की तहरीर दिए जाने के बाद गाँव मे पुलिस भी पहुँची है और पूरी घटना की जानकारी ले रही है। वही खनन माफिया घर पर मौजूद नही मिले। पूरी घटना को लेकर गाँव के लोगों में भारी रोष है।