राशन विक्रेताओं ने खाद्य भवन में तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन

राशन विक्रेताओं ने खाद्य भवन में तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्ट- रितिक अग्रवाल

स्थान-देहरादून

1 वर्ष से लाभांश व भाड़े का भुगतान न होने के चलते प्रदेश भर के राशन विक्रेताओं ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के नेतृत्व में देहरादून के जोगीवाला में स्थित खाद्य भवन में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जताया

। राशन विक्रेताओं ने मांग की की सरकार लगातार राशन विक्रेताओं को उत्पीड़न कर रही है। कोरोना काल में राशन वितरण करने के बावजूद राशन विक्रेताओं को पुरस्कृत करने की बजाय उनका उस समय का मालभाड़ा किराया लाभांश आदि भी रोका गया है।

राशन विक्रेताओं ने कहा कि भुगतान न होने के चलते राशन विक्रेताओं के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या आन पड़ी है सरकार की हर योजनाओं का वितरण करने के बावजूद राशन विक्रेताओं की उपेक्षा की जा रही है राशन विक्रेताओं के धरने को देखते हुए अपर आयुक्त पीएस पांगती ने राशन विक्रेताओं को 15 अक्टूबर तक सभी भुगतान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद राशन विक्रेताओं ने अपने धरना प्रदर्शन को 15 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।