उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-दीपक नौटियाल
स्थान-उत्तरकाशी
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी के साड़ग गाँव के ग्रामीणों के लिए गाँव तक सड़क पहुँचना दिवा स्वप्न् जेसा साबित हो रहा है जबकि वर्तमान केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर गाँव को सड़क से जोड़ने का दावा करते हो। बावजूद वर्ष 2016 से लेकर आजतक साड़ग गाँव तक 1 किमी सड़क नही पहुँच पाई है।
ग्राम प्रधान साड़ग सावित्री देवी ने बताया कि पूर्व में साड़ग गाँव कुरोली का उप गाँव हुआ करता था ग्रामीण वर्ष 2016 से ही साड़ग गाँव तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क पहुंचाने को लेकर शासन प्रशासन से मेरा गाँव सड़क योजना के अंतर्गत माँग कर रहे हैं। आजतक सड़क देने के बजाय मामला कागजो और फाइलों में अटका पड़ा है।
ऐसा नही है कि ग्रामीणों ने किसी जन प्रतिनिधि से सड़क की गुहार न लगाई हो सभी से निराशा ही हाथ लगी है। सभी विभागों की एनओसी होने के बावजूद साड़ग मोटर मार्ग लटका हुआ है। गाँव तक मोटर मार्ग पहुंचाने को लेकर ग्रामीणों ने जिले के सभी आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटकर थक चुके हैं लगभग 6 वर्ष के लंबे संघर्ष के बावजूद भी मामला कागजो में ही अटका हुआ है। अब ग्रामीणों को वर्तमान विधायक से उम्मीद जगी है अब देखने वाली बात यह होगी कि विधायक सुरेश चौहान साड़ग गाँव के ग्रामीणों का गाँव तक सड़क पहुंचने का सपना पूरा कर पाएंगे या फिर साड़ग वासियो के लिए गाँव तक सड़क पहुंचना दिवा स्वप्न ही बना रहेगा।