विधायक उमेश कुमार की तर्ज पर समाजसेवी ने भी बढ़ाए कदम,15 निर्धन जोड़ो का कराया विवाह

विधायक उमेश कुमार की तर्ज पर समाजसेवी ने भी बढ़ाए कदम,15 निर्धन जोड़ो का कराया विवाह

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्ट-अरशद हुसैन

स्थान-रूड़की

जहाँ एक ओर खानपुर विधायक उमेश कुमार विधायक बनने के बाद कई बार गरीब परिवार के लोगों के सामूहिक विवाह करवा चुके है वहीं अब उनकी तर्ज़ पर रूड़की के रामपुर क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी युवा नेता ने भी पहल करी है। समाजसेवी मोहम्मद जुल्फकार ने भी अपने राजनीतिक गुरु उमेश कुमार से प्रेरणा लेते हुए 15 हिन्दू-मुस्लिम निर्धन,असहाय जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया जिसमें विधायक उमेश कुमार सहित सैंकड़ो लोगों ने शिरकत की। विवाह समारोह में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर 11 मुस्लिम और 4 हिन्दू जोड़ो का विवाह हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार करवा कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल को भी कायम किया गया। वही खानपुर विधायक ने कहा कि यह ऐसा सामाजिक कार्य है जो हर नेता को करना चाहिए और सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए सभी राजनेताओं को गरीबो की इसी तरह से मदद करने के लिए आगे आने की ज़रूरत है तभी गरीबो के कंधों का बोझ कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिसंबर माह में उनके द्वारा एक बार फिर 101 सर्व धर्म के जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा जिसके लिए उनके कैंप कार्यालय पर लगातार रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा की जो भी निर्धन असहाय व जिनके मां-बाप नहीं है ऐसे वर वधू अपना विवाह करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी कराए जाएंगे। वही समाजसेवी जुल्फकार अहमद का कहना है

कि खानपुर विधायक उनके आदर्श है और उन्हीं की प्रेरणा के बाद आज उन्होंने 15 जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाने का इरादा किया और आज वह पूरा हो गया और आगे भी वह इससे ज़्यादा लोगो का विवाह कराने का प्रयास करेंगे।साथ ही साथ उन्होंने अपील करी थी ऐसे नेक कामों में लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।