नगर निगम के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा,समाधान न होने पर वोट का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

नगर निगम के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा,समाधान न होने पर वोट का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान – रूडकी

रुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पिछले कई सालों से सड़क निर्माण न होने की शिकायत करते हुए जलभराव के कारण हो रही बड़ी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनके क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया

जिसके चलते सड़क पर हर समय जल भराव की स्थिति बनी रहती है और हाल फिलहाल जलभराव के कारण क्षेत्र में बीमारी भी फैली हुई है। पानी में मच्छरों के कारण डेंगू भी क्षेत्र में फैला हुआ है और इंफेक्शन की बीमारी भी फैल रही है। लोगों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में गुहार लगाई गई लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है

कि यशवंत नगर निगम में आता है लेकिन नगर निगम के द्वारा बीमारी फैलने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और कूड़ा उठाने भी नगर निगम के कर्मचारी यहां नहीं आते। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा नारेबाजी कर अपना विरोध भी जताया गया और समाधान न होने पर आने वाले चुनाव में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है।