दामाद ने सास के साथ मारपीट कर फोड़ा सिर, साले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

 दामाद ने सास के साथ मारपीट कर फोड़ा सिर, साले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -हरिद्वार

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में दामाद ने अपनी सास के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। मामले को लेकर साले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।सास के साथ की मारपीटजानकारी के अनुसार पीड़िता के बेटे ओमप्रकाश मिश्रा निवासी रमा बिहार काॅलोनी जमालपुर कलां ने तहरीर देते हुए बताया कि सात सितंबर को वह अपने घर पर मौजूद नहीं था।

इस बीच उसका जीजा धनंजय पांडेय निवासी दिल्ली अपने दोस्तों के साथ उसके घर पर आया। यहां उसने उसकी मां को अकेला देखकर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने उसकी मां का सिर फोड़ दिया।पुलिस जांच में जुटीसाले ने जीजा पर बहन के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया। साले ने बताया कि उसका जीजा उसकी बहन को भी जान से मारने की धमकी देता है।

इस वजह से उसकी बहन मायके में ही रह रही है।जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी धनंजय पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।