रानीखेत में पंचेश्वर महादेव शिव मन्दिर व धर्मशाला समिति ने मेधावियों का किया सम्मान

रानीखेत में पंचेश्वर महादेव शिव मन्दिर व धर्मशाला समिति ने मेधावियों का किया सम्मान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -संजय जोशी

स्थान -रानीखेत

पंचेश्वर महादेव शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति द्वारा मंदिर परिसर में 20 वीं छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं सेवानिवृत्त शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ मां वागीश्वरी चित्र के समक्ष मंत्रोचारण के बीच मुख्य अतिथि वैज्ञानिक प्रकाश जोशी एवं डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के जनरल असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट मनीष जोशी ने दीप प्रज्वलित करके किया। रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं श्रीराम मंदिर संस्कृत पीठ के छात्रों ने वैदिक मंगलाचरण से अतिथियों का स्वागत किया। शिव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ,स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वैज्ञानिक प्रकाश जोशी ने रानीखेत नगर में दिव्यांग ,निर्धन मध्यम वर्गीय मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए जन छात्रवृत्ति योजना को सार्थक प्रयास बताया ।

उन्होंने कहा किस तरह लोग समाज में नई पीढ़ी को दिशा एवं प्रोत्साहन के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से चाहे खेल हो या पढ़ाई अपने लक्ष्य पर फोकस रख कर परिश्रम करने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि मनीष जोशी ने विद्यार्थियों के‌ लिए छात्रवृत्ति की राशि को प्रोत्साहन बताते हुए कहा कि परिश्रम का सम्मान पाने की यह पहली सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर बनने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर नगर क्षेत्र के मेडिकल , इंजीनियरिंग एवं सेना क्षेत्र के नामचीन संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया। इसके अलावा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टापर छात्र -छात्राओं , विज्ञान,योग एवं खेल में राज्य स्तर पर नाम रौशन करने वाले छात्र -छात्राओं को भी सम्मानित किया। समारोह में नगर के विभिन्न विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक -शिक्षिकाओं पुष्पा पंत, चंद्र शेखर शर्मा, रजनी भट्ट, बद्री दत्त भट्ट, सुश्री मंजू मठपाल ,हेमलता पाठक,आन सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया।

सामाजिक सेवा के लिए सतीश पांडे को सम्मानित किया गया।समारोह को मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूरन नेगी, अतिथि जगदीश बेलवाल, पू्र्व शिक्षिका श्रीमती माया जोशी ने भी संबोधित किया। संचालन अनूप अग्रवाल ने किया।समारोह में मोहन नेगी ,विमल सती , कामायनी जोशी, सुनील मसीह, हरि सिंह कड़ाकोटी,गीता पवार,, उमेश पाठक ,भुवन साह,मुकेश साह, उमेश उपाध्याय, पूरन चंद्र पांडे,जीवन चंद्र पांडे,खजान पांडे, अनिल वर्मा, राजेन्द्र पंत, अगस्त लाल साह, दिनेश अग्रवाल, रितु अग्रवाल ,किरन अग्रवाल,अनीता अग्रवाल दीपा पांडे ,भारती भगत, गौरव भट्ट, ब्रजेश जोशी, हरीश लाल साह, कृपाल असवाल, , रमेश खंडेलवाल,अभिषेक कांडपाल,मोहन बिष्ट, खजान जोशी, डॉ चारू पंत, भुवन चंद्र सती, शिवमन्दिर धर्मशाला प्रबंधक रमेश सिंह अधिकारी,बालम सिंह राणा, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।