आखिर क्यों पूरा एक गांव विस्थापित होने की मांग कर रहा है

आखिर क्यों पूरा एक गांव विस्थापित होने की मांग कर रहा है

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -रोशन कोटनाला

स्थान -कोटद्वार

यमकेश्वर विधानसभा के गांव जमर गड्डी में इस बार आई भारी आपदा ने कोटद्वार ही नहीं दुगड्डा,यमकेश्वर में किस प्रकार से तहस नहस कर दिया है वही अगर बात की जाए यमकेश्वर विधानसभा के ब्लॉक दुगड्डा के पास बसा सबसे पहला गांव जमरगड्डी की तो इस बार हुई भारी बारिश ने गांव जमरगड्डी के लिए एक अभिशाप बन कर बरसी जी हाँ बीते 8 अगस्त की रात्रि करीब 8 बजे के आस पास यहाँ बादल फटने से काफी लेंड स्लाइड हुई और यहाँ बसे 600 से अधिक परिवार इससे प्रभावित हुए है वही गांव वाशियों का कहना है

की हम सरकार से 1984 से हम लगातार यहाँ से विस्थापित की मांग करते आ रहे है पर सरकार ने अभी तक हमारी कोई बात नहीं सुनी है हम लगातार विस्थापित की मांग करते आये है वही 8 अगस्त को बादल फटने से यहाँ के लोगों को काफी नुकसान हुआ है और यहाँ बनी तीन पुलिया जो की यहाँ के तीन गावों को जोड़ती थी वो तक पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हों गई है और बहुत लोगों के मकान भी काफी क्षति ग्रस्त हुए है लोगों की कई बीघा जमीन इस भारी बारिश से आई आपदा में बह गई है लोगों का कहना है की हमें अब हर वक़्त डर का भय बना हुआ रहता है की कब क्या हों जाए पता नहीं जिन लोगों का घर क्षति गस्त हुआ है वो लोग बारात घर और स्कूल में रहने को मजबूर है

वही सभी गांव वाले एक ही सुर में कह रहे है हमको मुआवजा नहीं चाहिए हमको यहाँ से सरकार कहीं और विस्थापित करें,यहाँ हम जिन्दा है या मर गए अभी तक ना या स्थानीय विधायक पहुंची ना ब्लॉक प्रमुख ना ही क्षेत्र पंचायत सदस्य पहुचे है लोगों का कहना है की यहाँ की पटवारी संगीता राज लगातार यहाँ के लोगों से संपर्क साधी हुई है और लगातार गांव गांव हमारे साथ घूम कर मौके का जाएजा लें रही है..