चोरपानी मे ग्रामीण गंदा पानी पीने को है मजबूर, फैल सकते हैं कई संक्रमांक रोग

चोरपानी मे ग्रामीण गंदा पानी पीने को है मजबूर, फैल सकते हैं कई संक्रमांक रोग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान -चोरगलिया

ग्राम चोरपानी मे ग्रामीण गंदा पानी पीने को है मजबूर। फैल सकते हैं कई संक्रमांक रोगरामनगर के ग्राम चोरपानी मे पिछले कई दिनों से कई लोगों के घरों में सरकारी नलों से गंदा पानी आ रहा है। जिसको वह पीने के लिए मजबूर है।

जल संस्थान इस मामले में किसी भी तरह का संज्ञान नहीं ले रहा है इस गंदे पानी से फैल सकते हैं कई संक्रामक रोग आज भी दिनांक 23 8 23 को ग्रामचोरपानी में सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक पीने के पानी की सप्लाई इतने गंदे पानी से रही और ऐसा लगातार होता रहता है।ग्रामीणों में गन्दे पानी को लेकर रोस व्याप्त है।

जल संस्थान के द्वारा अगर जल्दी इसका संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्राम चोरपनी में फैल सकते है कई संक्रामक रोग जिसकी सारी जिम्मेदारी जल संस्थान विभाग और आला अधिकारियों की होगी।