उत्तराखंड क्रांति दल का 21वां अधिवेशन गैरसैंण में होगा, अधिसूचना जारी

उत्तराखंड क्रांति दल का 21वां अधिवेशन गैरसैंण में होगा, अधिसूचना जारी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

उत्तराखंड क्रांति दल अपना 21वां अधिवेशन गैरसैंण में आयोजित कर रहा है। 17 सितंबर को गैरसैंण में होने वाले 21वें द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने अधिसूचना जारी कर दी है।गैरसैंण में होगा UKD का 21वां अधिवेशन
17 सितंबर को गैरसैंण में होने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के 21वें द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए पार्टी ने अधिसूचना जारी कर दी है। दल के केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक महाधिवेशन में दल के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।प्रताप कुंवर बनाए गए चुनाव अधिकारी दल के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव के लिए केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुंवर चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

जबकि केंद्रीय संगठन मंत्री समीर मुंडेपी सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है।बता दें कि द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए पूर्व में भी अधिसूचना जारी की गई थी। इस अधिसूचना के मुताबिक गैरसैंण में 24-25 जुलाई को महाधिवेशन कराया जाना तय हुआ था।पूर्व अधिसूचना को बारिश के कारण कर दिया गया था स्थगित पहले केंद्रीय महामंत्री देवेंद्र चमोली की अध्यक्षता में महाधिवेशन के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया था।

इसके साथ ही चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी।लेकिन प्रदेश में जगह-जगह अतिवृष्टि, भूस्खलन, जलभराव और मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद इसे बाद में कराने का फैसला लिया गया था।