उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-दीपक अधिकारी
स्थान -हल्द्वानी
रेरा को लेकर किसानों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन और जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से बीती शाम नगर निगम सभागार में बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही थी वहीं अब किसानों के साथ विक्रेता, डेवलपर, प्रमोटर रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। आपको बता दें कि रविवार को प्रशासन कि किसानों के साथ चली डेढ़ घंटे चली बैठक में किसानों ने रेरा में छोटी जोत के किसानों की समस्या उठाईं
और नगर आयुक्त ने जवाब दिए। आखिर में जवाबों से असंतुष्ट किसानों ने नारेबाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार किया। किसानों ने 25 अगस्त को लेकर होने वाली कार्यशाला का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और जल्द मामले में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है इसी के तहत अब किसान एकजुट होने लगे हैं
और प्रशासन से इस एक्ट को लागू न किए जाने के विरोध में एक बड़ा आंदोलन छेड़ने की रणनीति तय कर रहे हैं। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक किसान रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर बैठे रहे और समस्त जनता से इस आंदोलन में एकजुट होने की अपील करते रहे।