किच्छा में अग्रवाल महिला समिति ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

किच्छा में अग्रवाल महिला समिति ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-राजू सहगल

स्थान -किच्छा

उधम सिंह नगर के किच्छा में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल महिला समिति के तत्वाधान में अग्रसेन ट्रस्ट में हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं ने शिरकत की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जमकर नृत्य किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया।

हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा तमाम स्टाल लगाए गए। आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगाए गए झूले पर भी महिलाओं ने जमकर झूले का लुफ्त उठाया। आर्टिफिशियल आभूषण, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कपड़े एवं समान की स्टाल पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

तीज महोत्सव कार्यक्रम में बनाई गई सेल्फी प्वाइंट पर तमाम महिलाएं फोटो खिंचवाती नजर आई। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली विजई महिलाओं को समिति के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हरियाली तीज कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया