उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – ब्यूरो रिपोट
स्थान – देहरादून
साइबर क्राइम के अपराधियों को पकड़ने में उत्तराखंड पुलिस हमेशा आगे रही है। बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान समय समय पर चलाया जाता रहा है, फिर भी पहाड़ के लोगों को साइबर ठग अपने चंगुल में फंसा लेते हैं। मामला देहरादून का है जहां पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर छह करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
उसे देश के 20 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। देहरादून के राजपुर की रहने वाली एक युवती ने राजपुर थाना में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर खुद को नामी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर, उससे 48 लाख रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी की।
एसटीएफ ने मोबाइल नंबर व खातों की जांच के बाद आरोपित संजीव मल्होत्रा निवासी रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित ने एक महीने में करीब छह करोड़ की ठगी की।