उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-ब्यूरो रिपोट
स्थान -थराली
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चमोली जिले के थराली में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ब्रह्मताल सुपताल और भेकल ताल क्षेत्र में बादल फट गया।नदी का विकराल रूप देख सहमे लोगब्रह्मताल सुपताल और भेकल ताल क्षेत्र में बादल फटने से पहाड़ बहकर प्राणमति नदी में आ गिरा। जिस वजह से नदी विकराल रूप से बहने लगी। नदी का विकराल रूप देख लोग दशहत में आ गए। नदी के साथ-साथ भारी भरकम बोल्डर बहकर नदी में आने लगे। इसके अलावा सैकड़ों पेड़ बह गए।लोग अपना घर छोड़ने को हुए मजबूरजानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया
कि नदी की गर्जना पांच किमी से अधिक दूर तक सुनाई दे रही थी। जैसे ही नदी से तेज आवाज आनी शुरू हुई जिला प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों को घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। थराली में पिंडर नदी किनारे बसे लोगों ने अपना घर छोड़ ग्वालदम थराली तिराहा और नासिर बाजार में जाकर रात काटी।थराली और सुना को जोड़ने वाला मोटर पुल बहाबता दें बीते रविवार को थराली गांव में प्राणमति नदी ने जो तबाही मचाई थी उससे भी अधिक मात्रा में मलबा फिर इस क्षेत्र में घुस गया है। रविवार को थराली और सुना को जोड़ने वाला मोटर पुल और झूला पुल प्राणणमति नदी के सैलाब में बह गया था।
मंगलवार को ग्रामीणों ने यहां पर अस्थाई पुल का निर्माण किया था।लेकिन बुधवार रात प्राणमति नदी में फिर से आई बाढ़ में यह पुल बह गया और फिर से थराली और सुना गांव की 5000 से अधिक जनसंख्या का संपर्क पूरी तरह से कट गया। पुलिस प्रशासन की ओर से रात भर सायरन की मदद से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई।