उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-ब्यूरो रिपोट
स्थान -हरिद्वार
जहां एक युवक ने खुद को आग लगा दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जिससे शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया।पुलिस के अनुसार जिले के मांगा पुत्र मामचंद निवासी बहादरपुर जट की शादी तीन माह पहले मनीषा पुत्री कर्ण सिंह निवासी एकड़ कला से हुई थी।
शादी के बाद ही पति-पत्नी में अनबन हो गई। ऐसे में पत्नी मायके आ गई थी। गुरूवार को मांगा ससुराल गया और पत्नी से साथ चलने को कहा। बताया गया कि पत्नी के न मानने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया।
आग लगते ही उसने शोर मचा दिया। इस दौरान आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर किसी तरह पानी डालकर आग को बुझाया गया। लेकिन इस बीच उसका शरीर काफी झुलस चुका था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।