अवैध खनन पर खनन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई अवैध खनन से लदी 8 ट्रैक्टर ट्रॉली किए गए सीज

अवैध खनन पर खनन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई अवैध खनन से लदी 8 ट्रैक्टर ट्रॉली किए गए सीज

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान -भगवानपुर

तहसील भगवानपुर क्षेत्र के मुजाहिदपुर-लामग्रान्ट क्षेत्र में रतमऊ नदी से अवैध खनन की शिकायत विभाग को लगातार मिल रही थी जिसमें विभाग द्वारा कई बार औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें अवैध खनन करने वालों के सूत्र इतने मजबूत थे कि टीम की भनक लगते ही सभी भाग जाते थे। वहीं कल देर शाम जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर नदी में घुस रहे है जिसके तहत जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा संज्ञान लेते हुए फील्ड टीम को तैयार कर 5 लोग वाहन सहित गश्त हेतु भेजे गये। टीम द्वारा अंधेरे में ट्रैक्टरों को रोकते रहे तथा उनका मोबाइल जमा करवाते रहे जिसमें लगातार 8 ट्रैक्टर लाइन में आते पकड़े गये। टीम को देखकर आगे के दो ट्रैक्टर अँधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे परन्तु उन्होंने पूरा उपखनिज रास्ते मे डालकर रास्ता बन्द कर दिया

जिस हेतु रात को ही मशीन मंगाकर मलबा हटाया गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने के दृष्टिगत थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना देकर चेतक टीम को बुलाया गया परन्तु टीम के देरी से आने से तथा रास्ता खुलने के बाद सभी ट्रैक्टरों को स्टोन क्रेशर में चलने को बोला गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य 5 ट्रैक्टर फिर भाग गये मात्र 1 ट्रैक्टर को स्टोन क्रेशर में खड़ा किया गया। भागने वाले ट्रैक्टरों में 1 पीआरडी जवान बैठा था जिसे ट्रैक्टर के विपरीत दिशा में जाने पर पीआरडी जवान को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बाद रातभर 1 बजे तक टीम द्वारा सभी ट्रैक्टरों को ढूढ़कर तथा ग्रामीणों को सख्त हिदायत के बाद स्टोन क्रेशर में खड़ा किया गया

जिसमें कार्यवाही देर रात तक जारी रही। सभी ट्रेक्टरों पर सीज की कार्यवाही की गयी है।खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रैक्टरों पर परमिट होने या बिना परमिट की जांच हेतु आरटीओ कार्यालय प्रेषित किया जाएगा जिसके बाद अवैध खनन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खनन विभाग लगातार गश्त करेगा तथा अवैध खनन रोकने हेतु इस क्षेत्र में जिलाधिकारी महोदय से पुलिस चौकी या टीम की मांग करेगा जिससे इस क्षेत्र में कोई अराजकता का माहौल न हो सके।