बोल्डर , मलवा आने से मनहैत – डंगूला मोटर मार्ग पर हुआ प्रभावित, स्थानीय ग्रामीणों को हुई परेशानी

बोल्डर , मलवा आने से मनहैत – डंगूला मोटर मार्ग पर हुआ प्रभावित, स्थानीय ग्रामीणों को हुई परेशानी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-गोविन्द रावत

स्थान -सल्ट

अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के मनहैत – डंगूला मोटर मार्ग पर पहाड़ी से मलवा व बोल्डर , पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गई। मोटर मार्ग पर ठप होने से रमपुरा, महैत,पटियाचौरा,आसूतलै, किचार , डंगूला आदि गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने मलवा, बोल्डर के बीचपैदल सफर किया। वहीं कनिष्ठ अभियंता विजय रावत ने बताया कि सल्ट के मनहैत – डंगूला मोटर मार्ग पर पहाड़ी से मलवा व बोल्डर , पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गई।

सूचना मिलने ही विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी को की मदद से पांच घंटे में यातायात सुचारू किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आपदा को लेकर पीएमजेवाई विभाग चयनित स्थानों पर जेसीबी तैनात की गई। जिससे मार्ग की मार्ग अवरूद्ध हो पर तुरंत खोला जाये ।