नगर पालिका खटीमा द्वारा बिना किसी नोटिस के हटाया गया अतिक्रमण लोगों ने किया विरोध

नगर पालिका खटीमा द्वारा बिना किसी नोटिस के हटाया गया अतिक्रमण लोगों ने किया विरोध

रिपोर्ट अशोक सरकार

स्थान खटीमा

खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां एन एच 74 के किनारे प्रयास हॉस्पिटल के निकटतम विगत कई वर्षों से कुछ कुमहार परिवारों द्वारा मटके घड़े दिए कुल्लड़ इत्यादि बेचे जाते रहे हैं नगर पालिका द्वारा बिना किसी सूचना के वहां से अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया गया जिसमें पीड़ित परिवारों का कहना है कि हमारे मटके कूलर व मिट्टी से बने कई सारे बर्तन नगर पालिका द्वारा तोड़ दिए गए हैं जिससे हमें भारी नुकसान हुआ है आज इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार उप जिला अधिकारी खटीमा के समक्ष ज्ञापन लेकर पहुंचे जहां उप जिला अधिकारी खटीमा को ज्ञापन देते हुए पीड़ित परिवारों ने आपबीती बताई ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि आगे से इस प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं होगी।

वही उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मेरे द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी खटीमा से वार्ता करते हुए कहा है कि इनका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए यह एक शिल्प कला है जिसको इन लोगों ने जीवित रखा हुआ है जैसे कि आप लोगों को जानते हैं कि इन दिनों लगभग प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे कहीं न कहीं पर्यावरण को नुकसान है लेकिन इनके मटके,गमले,गिलास जो भी मिट्टी का बर्तन बना हुआ है वह कहीं न कहीं शिल्प कलाकारी को जीवित रखे हुए हैं और यह एक शिल्पकाला है इसे जीवित रखना भी हमारा ही एक उद्देश्य है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को उप जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया

कि आगे से कोई भी अगर इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है तो संबंधित को अपना सामान संभालने का समय दिया जाना चाहिए ताकि किसी भी परिवार का कोई नुकसान ना हो। वहीं इस पूरे मामले में पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दीपक शुक्ला का कहना है कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत माननीय उच्च न्यायालय का आदेश का पालन करते हुए हमारे द्वारा पुलिस बल को साथ में लेते हुए सभी जगहों पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया जो कि स्थानीय लोगों की भी मांग थी लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायत भी आ रही थी

जोकि उप जिला अधिकारी खटीमा के आदेशानुसार भी था जिन लोगों ने प्रयास हॉस्पिटल के पास मटके मिट्टी के गमले व मिट्टी के अन्य बर्तन सड़क पर रखे हुई थे उन्हें हमारे द्वारा पहले ही बताया जा चुका था कि इनको आप हटा दीजिएगा लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाया गया हमारी टीम द्वारा उनको हटाने का कार्य किया गया लेकिन हमारे वहां से आने के पश्चात हमें ज्ञात हुआ है कि उन लोगों ने स्वयं उन बर्तनों को तोड़ा है। हमारी अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ भी उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है।