
रिपोर्ट – सुधांशु
स्थान -कोटद्वार
ऋषिकेश एम्स से ब्लड प्लाज्मा लेकर उड़ा ड्रोन कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र मे क्षतिग्रस्त हो गया, दरसल एम्स ऋषिकेश से कोटद्वार बेस अस्पताल तक पहली बार ब्लड प्लाज्मा पहुंचाने

क़ो लेकर ड्रोन का ट्रायल किया जा रहा था जिससे की कोटद्वार की जनता क़ो जरूरत पड़ने पर तत्काल ब्लड मिल सके…लेकिन ये ट्रायल सफल नहीं हो सका, इस ट्रायल के असफल होने का कारण तेज़ हवा का चलना बताया जा रहा है

जिससे की ड्रोन अनियंत्रित होकर कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचने से पहले ही कोटद्वार के कलाल घाटी क्षेत्र मे एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया …

