घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने वालों की खैर नहीं, होगी ताबड़तोड़ छापेमारी

घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने वालों की खैर नहीं, होगी ताबड़तोड़ छापेमारी

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने वालों की अब खैर नहीं है इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अब लगातार छापेमारी की जाने की बात कही है। अभी हाल ही में सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध शराब बेचे जाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तमाम होटलों, ढ़ाबों में छापेमारी की थी

जहां उन्होंने देखा कि इन जगहों पर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए अब तक उन्होंने 34 सिलेंडर जब्त किए हैं वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अवैध तरीके से शराब बेचे जाने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग करने की सूचना सीधा उन्हें दें।