चंपावत जिले में फैले लंपी वायरस की रोकथाम हेतु एबीवीपी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन पशुपालकों को मुआवजा देने की उठाई मांग

चंपावत जिले में फैले लंपी वायरस की रोकथाम हेतु एबीवीपी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन पशुपालकों को मुआवजा देने की उठाई मांग

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

चंपावत जिले में पशुओं में फैली लंपी वायरस से हो रही लगातार पशुओं की मौत व बीमार पड़े पशुओं पर एबीवीपी ने चिंता जताई गुरुवार को एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी के नेतृत्व में एबीवीपी पदाधिकारियों ने लोहाघाट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के चंद से मुलाकात कर पशुओं में फैले लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा करी जा रही कार्रवाई की जानकारी ली तथा लंपी पर रोक लगाने के लिए डॉक्टर चंद को ज्ञापन दिया पुजारी ने कहा आजकल जिले के अधिकतर गांव में लंपी वायरस ने कहर मचाया हुआ है

तथा सैकड़ों जानवरों की मौत हो चुकी है कई जानवर बीमार पड़े हुए हैं जिससे पशुपालकों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान हो चुका है पुजारी ने लंपी वायरस से ग्रस्त जानवरों का दूध पीने को लेकर भी डॉक्टर चंद से जानकारी मांगी तथा पशुओं का गांव गांव जाकर उपचार करने की मांग करी इसके अलावा एबीवीपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से लंपी वायरस से पशुओं की मौत का मुआवजा पशुपालकों को देने की भी मांग करी वहीं डॉ डी के चंद ने बताया लंपी वायरस से पीड़ित जानवर का दूध उबालकर पिया जा सकता है

यह सुरक्षित है उन्होंने कहा यह बीमारी पशुओं से मनुष्य में नहीं फैलती है डॉक्टर चंद ने कहा क्षेत्र में लंपी वायरस पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है विभाग की टीम गांव गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण कर दवा बांट रही है जल्द ही लंपी पर काबू पा लिया जाएगा पशुपालन विभाग स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं ज्ञापन देने में रितिक ढेक, गौरव पांडे नीरज सकटा आदि मौजूद रहे