
रिपोर्ट -दीपक नौटियाल
स्थान -उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में चले विवाद के बाद भी यात्रियों की आस्था पर कोई असर देखने को नहीं मिला है गंगोत्री धाम एवं यमनोत्री धाम में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है

यमनोत्री धाम में अबतक 441000 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं वहीं गंगोत्री धाम मे501044 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं इसके साथ ही गोमुख में 4443 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं

कुल मिलाकर दोनों धामों में 972044 श्रद्धालु दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं जनपद के पुरोला में चले विवाद से मां गंगा एवं यमुना के भक्तों की आस्था पर कोई असर देखने को नहीं मिला है जिसके लिए श्रद्धालु जिला प्रशासन एवं उत्तराखंण्ड पुलिस की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्न नजर आ रहे हैं

