देखिये कांग्रेसियों का उपवास भर्ती घोटालों में भ्रष्टाचार के खिलाफ

देखिये कांग्रेसियों का उपवास भर्ती घोटालों में भ्रष्टाचार के खिलाफ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- अशोक सरकार

स्थान- खटीमा

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में मुख्य चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उप नेता प्रतिपक्ष व विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल तथा महिला कांग्रेस संयुक्त रूप से भर्ती घोटालों में हो रहे भ्रष्टाचार तथा हाल ही में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सांकेतिक उपवास पर बैठे। आपको बता दें कि हाल ही में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने से प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश और उबाल है, इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आज चल रहे सांकेतिक उपवास के क्रम में खटीमा में भी सांकेतिक उपवास किया गया।

बेरोजगार युवाओं और कांग्रेसियों ने भर्ती घोटालों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार तथा राज्य संघ लोक सेवा आयोग के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। वहीं विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने गोपनीय विभाग के सचिव संजीव चतुर्वेदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, आनन-फानन में तय परीक्षा तिथि को स्थगित करने, आगामी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्रों को रद्द करने की मांग की।

साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने तथा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप भाजपा सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार युवाओं के भविष्य को लेकर भर्ती घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी सरकार संज्ञान नहीं ले रही है।