बहरीन में छठवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे उत्तराखंड के चार खिलाड़ी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

एक बार फिर जु-जित्सू एसोसिएशन के प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाई है। नैनीताल और देहरादून जिले के चार प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन बहरीन के मनामा में आयोजित होने जा रही छठवीं एशियन जु जित्सू चैंपियनशिप के लिए हुआ है। आज बहरीन के लिए रवाना होने से पूर्व हल्द्वानी में जु–जित्सू एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान चयनित खिलाड़ियों के चहेरे में देश का नेतृत्व करने की खुशी देखने को मिली। बता दें कि जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय जोशी के नेतृत्व में चारों खिलाड़ी आज बहरीन के लिए रवाना होंगे। जानकारी देते हुए जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय जोशी ने बताया कि 28 से 31 मार्च 2022 तक बहरीन के मनामा शहर में जु–जित्सू एशियन यूनियन के नेतृत्व में आयोजित होने जा रही छठवीं एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप 2022 में उत्तराखंड से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

जिसमें हल्द्वानी शहर के तीन खिलाड़ी आदर्श शर्मा, वैभव सिंह पडियार और कुनाल सागर और देहरादून से शिवानी गुप्ता शामिल हैं। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के महासचिव सेंसई विनोद लखेरा ने बताया कि जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी के तीन बच्चों का छठवीं एशियन जु जित्सू चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। इससे पहले भी नैनीताल जिले के कई खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस मौके पर जिला जुजित्सु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, ऋषि पाल भारती, हिमांशु कुलेठा, विक्रम खानी, रोहित यादव, डॉ नागेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।