अल्ट्रासाउंड कक्ष में लटका ताला, मरीजों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटक चुका है। मरीज भटक रहे हैं| भर्ती मरीज भी आपरेशन से पहले निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में जांच को पहुंच रहे हैं| मरीजों से लेकर तीमारदारों में अफरा-तफरी मची हुई है| संविदा पर कार्यरत और केवल आधे दिन काम करने वाले प्रोफेसर का तीन साल का टर्म भी पूरा हो चुका है|

पिछले कई माह से इस तरह की गंभीर स्थिति पर पूरे तंत्र से मुंह फेर लिया है| जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है| आपको बता दें कि दुर्घटना में घायल से लेकर तमाम तरह की इमरजेंसी के मरीज एसटीएच ही पहुंचते हैं| मेडिको लीगल केस की जरूरत पड़ती है| इसके लिए अल्ट्रासाउंड से लेकर एक्सरे जांच की रिपोर्ट में डाक्टर के हस्ताक्षर होने चाहिए। 10 दिन से अधिक का समय बीत गया है| मगर कोई सुधलेवा नहीं है। जबकि अस्पताल में प्रतिदिन 30 से अधिक अल्ट्रासाउंड जांचें होती थी।